उपभोक्ता आयोग में विधुत विभाग से सम्बंधित प्रकरणों की
झुंझुनूं, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शनिवार 2 जुलाई को विधुत विभाग से सम्बंधित प्रकरणों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत आयोजित होगी।उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, सदस्य मनोज मील व नीतू सैनी के संयोजन में विधुत विभाग के अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रह कर पीडीसी खातों, वीसीआर व ऑडिट राशि इत्यादि के प्रकरणों को आपसी सहमति से लोक अदालत की भावना के साथ निपटारा करने का अवसर आम उपभोक्ताओं को सुलभ करवायेंगे। उपभोक्ता आयोग के सदस्य मनोज मील ने बताया कि अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड से सम्बंधित परिवादों एवं विधुत विभाग द्वारा उपभोक्ता आयोग में प्रस्तुत प्रिलिटिगेशन परिवादों का आपसी सहमति से निपटारा करवा कर आम परिवादी व उपभोक्ताओं को राहत दिलाने का सद्प्रयास किया जायेगा।