अधिकारियों ने मूंदी आंखें
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांता से खाटूश्यामजी जाने वाली सड़क के हाल बेहाल है और वहां से पैदल चलना भी लोगों के लिए मुहाल हो चुका हैं। जानकारी अनुसार दांता से निकलते ही मात्र 2 किलोमीटर आगे रावोरियां की ढ़ाणी है जहां पर सड़क के बीचों-बीच बारिश का पानी लबालब भर चुका है और वहां से वाहन चालकों सहित वहां रहने वाले ग्रामीणों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पानी इतना भर चुका है कि पैदल चलना भी मुहाल हैं। दांता से यह सड़क खाटूश्यामजी तक जाती है और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन यह सड़क आती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस परेशानी से हर वर्ष बारिश के दिनों में लोगों को इस बुरी हालत से गुजरना पड़ता है और इस परेशानी को झेलना पड़ता है। आला अधिकारियों को भी ग्रामीण कई बार अवगत करवा चुके हैं और विभागीय अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी इस सड़क से होकर गुजरते हैं लेकिन किसी के भी कान पर जूं तक नहीं रेंगती हैं। वहीं पास में ही सरकारी विद्यालय भी है जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे उस गंदे पानी से होकर स्कूल जाते हैं और परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
गंदे पानी से होकर जाते हैं बच्चे स्कूल
जानकारी अनुसार रावोरियां की ढाणी में सरकारी स्कूल है जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे पढ़ने आते हैं और बच्चे इस गंदे पानी से होकर गुजरते हैं और फिर विद्यालय पहुंचते हैं ऐसी स्थिति में बच्चों को भी इस गंदे पानी से विद्यालय आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
विभाग व प्रशासन की बात करें तो विभागीय अधिकारी व प्रशासनिक आला अधिकारी इस सड़क से होकर रोज गुजरते हैं लेकिन ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बावजूद और उधर से खुद इस नजारे को देखने के बावजूद भी आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका हैं।
इनका कहना है
विभागीय अधिकारियों को कई बार कहा जा चुका है लेकिन इस समस्या पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा हैं।
विमला देवी, अध्यक्ष, नगरपालिका दांतारामगढ़।
मामले की हमें जानकारी है और वहां समस्या भी है और इसके लिए हमने रिपोर्ट आगे भेजी हुई है जैसे ही कार्य की स्वीकृति आती है इस काम को करवा दिया जाएगा।
अल्का, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग दांतारामगढ़।