जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया
सीकर, जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय भष्ट्राचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार नेशनल टाईगर फोर्स ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर से 13 जुलाई 2022 (बुधवार) को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय सीकर में सीकर जिले के खण्डेला, दांतारामगढ़, नीमकाथाना, अजीतगढ़, पाटन, पलसाना, धोद, नेछवा, लक्ष्मणगढ़, पिपराली, फतेहपुर, ब्लॉक के लिए ब्लॉक कॉडिनेटर की अनुबन्ध के आधार पर भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए योग्यता स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण एवं आरएससीआईटी सर्टीफिकेट कोर्स उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा आर्शाथियों की आयु 25 वर्ष से 45 वर्ष (महिला अभ्र्यथियों के लिए 25 से 50 वर्ष) के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ अपनी योग्यता, जन्मतिथि, निवास स्थान से संबंधित दस्तावेज उनकी एक-एक प्रतिलिपी तथा स्वयं की एक पासपोर्ट साईज की फोटो भी साथ लेकर आयें। अभ्र्यथियों को आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।