सुबह 8बजे से 3 बजे तक 22 मिमी हुई बारिश
लक्ष्मणगढ़, लगभग एक सप्ताह की गर्मी के बाद लक्षमनगढ में रविवार को बदरा जमकर बरसे यहां सुबह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक 22 मिमी वर्षा दर्ज की गई है । शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पहले सुबह और बाद में दोपहर को बदरा जमकर बरसे। शनिवार शाम को हुई बरसात के बाद गर्मी व उमस से कुछ हद तक राहत मिली व फसल को भी फायदे की उम्मीद जगी। रविवार सुबह और दोपहर को हुई जमकर बर्षात से कई जगह पानी भर गया। जिससे एसडीएम कोर्ट रोड, मोदी कालेज रोड, तोदी कालेज रोड, सैनी मंदिर, तोदी कुई आदि इलाकों में पानी भर गया जबकि कई निचले इलाकों मे घरों में पानी भरने के भी समाचार मिले हैं । आम रास्तों में पानी का भराव होने से आवागमन में परेशानी विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि निचले घरों में पानी भरने की भी सूचना मिली है ।वहीं मौसम विभाग ने दो दिन और वर्षा की आशंका जताई है।