खाद्य सामग्री के पैकेट किए गए महिलाओं को प्रदान
श्रीनामदेव सेवा समिति द्वारा वितरित की गई कीट
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्रीनामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में वार्ड संख्या 28 में ऊषा टेलर के सहयोग से जरूरतमंद महिलाओं को बुधवार को 51 राशन कीट का वितरण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता गीतू घोड़ेला की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिता महर्षि थी। इस दौरान जरूरतमंद महिलाओं को खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रमेश मोयल, नवरतन बाटू, भंवरलाल टेलर, अवधेश तोलंबिया सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूनम सैन ने किया।