पालिकाध्यक्ष एवं ईओ ने किया मौका निरीक्षण
चूरू, रतननगर कस्बे के देपालसर रोड़ पर गौगामेड़ी के पास एकत्रित होने वाले नाले-नालियों एवं वर्षाती पानी की निकासी का समाधान नगरपालिका द्वारा करवाया जा रहा है। बुधवार को पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर एवं अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण ने मौका निरीक्षण कर सम्बन्धितों को पानी निकासी के स्थायी समाधान के निर्देश दिये। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने बताया कि इस क्षेत्र के कई दिनों से यह मांग की जा रही थी कि यहां पानी एकत्रित हो जाने से उन्हें खेतों में आवागमन करने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है चूंकि अब वर्षात का मौसम है और उनका खेतों में लगातार आवागमन बना रहेगा ऎसी स्थिति में जेसीबी के माध्यम से खेतो में आवागमन के लिए कच्ची सड़क एवं गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए एक गहरा गढ्ढा खुदवा दिया जावें तो समस्या का समाधान हो सकता है। लोगों की इस मांग पर पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर एवं ईओ सुमेर सिंह श्योराण ने सफाई निरीक्षक को मौके पर बुलाकर तत्काल जेसीबी के माध्यम से समस्या के समाधान के निर्देश दिये और मौके पर खड़े रहकर ही कार्य शुरू करवाया। इस दौरान कनिष्ठ सहायक तेज कुमार, पीआरओ किशन उपाध्याय उपस्थित रहें।