अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों की ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत, नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि मानसून के दौरान बिजली के खम्बों में करंट प्रवाहित होने से कोई जनहानि नहीं हो इसके लिए विद्युत विभाग जन सुरक्षा के संबंध में अपनी पूर्व तैयारिया कर लेंवे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों में जीर्णर्शीण भवनों में बच्चों को नहीं बिठायेें तथा बच्चों को प्रार्थना सभा में जानकारी देवें की बरसात के दौरान तालाब, नालों में नहाने नहीं जावें तथा उन्हें यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जावें की सड़क को पार करते समय दोनों तरफ वाहनों को देखकर ही सड़क की दूसरी तरफ जावें। उन्होंने आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिये कि वेनलेंस सेंटर के लिए स्थान चिन्हित करने के संबंध में दांतारागढ़ एसडीएम से समन्वय स्थापित कर जगह चिन्हित करें ताकी भू आवंटन की कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद विभाग से कहा कि बरसात के मौसम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों, पैरामैडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए मौसमी बिमारियों के प्रति सावचेत रहें। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 5 हजार 83 शिकायतें लम्बित है, जिनकों शीघ्र ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणत्तापूर्ण निस्तारण करने के साथ ही पोर्टल पर अपलोड करने की कार्यवाही करें तथा परिवादी से शिकायत के संबंध में संतुष्ट होने की जानकारी भी प्राप्त की जावें।
बैठक में सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओ.पी राहड़ , सीपीओ नरेन्द्र भास्कर,एसईपीएचईडी चुन्नी लाल भास्कर, सूचना प्रौद्योगिकी संयुक्त निदेशक एस.एन चौहान, रोजगार अधिकारी राकेश खर्रा, डीएफओ वीरेन्द्र सिंह कृष्णियां, शिक्षा, कृषि, विद्युत,नगर परिषद सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।