जिला स्तरीय अधिकारियों को
सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को एन.आई.सी. के वी.सी. कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में राजस्थान में विभिन्न सरकारी योजनाओं की राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित ई-गवर्नेंस विषयक पर अनिल कुमार शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एवं सोमेन्द्र पूनियां, अतिरिक्त जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (एनआईसी), सीकर द्वारा पावर पोईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा बैठक में प्रजेन्टेशन के दौरान अधिकारियों से वर्तमान में चल रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में तकनीकी सुझावों के बारे में एन आई सी को अवगत कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल एवं मोबाईल गर्वनेंस के माध्यम से राजकीय कार्यों में सरलता एवं सुगमता आई है। उन्होंने इनके उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश देने के साथ ही आमजन को भी डिजिटल माध्यमों के संबंध में जागरूक किया जाना चाहिए।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने डिजिटल गवर्नेंस तथा वर्तमान में एनआईसी द्वारा चलाई जा रही राजकीय विभागों एवं आमजन द्वारा उपयोग में ली जा रही विभिन्न विभागों की ई-सर्विसेज एवं डिजिटल गतिविधियों की आनॅलाइन एप्लीकेशन एवं मोबाईल एप्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा विभिन्न डिजिटल सर्विसेस वेब पोर्टल्स, मोबाईल एप्स एवं सिक्योर नेटवर्क सर्विसेस के बारे में अवगत कराया गया। इंटीग्रेटेड फाइनेशियल मेनेजमेंट सिस्टम के तहत पे-मेनेजर, राजकोष , ई-ग्रास , सोशल पेंशन व सिविल पेंशन , राजस्व विभाग का डीआईएलआरएमपी प्रोजेक्ट एवं ई-पंजीयन प्रोजेक्ट, मेडिकल विभाग के पीसीटीएम, आशा सोफ्ट, पीसीपीएनडीटी, पहचान पोर्टल पर जन्म-मृत्यु रजिस्टे्रशन सिस्टम , ई-ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत ई-चालान, वाहन लोकेशन ट्रेकिंग, रोड एक्सीडेंट मोनिटरिंग, आईसीडीएस में राजपोषण व आईजीएमवाई , पीएचईडी का वाटर मेनेजमेंट इंर्फोमेशन सिस्टम, आईवीएफआरटी सिस्टम के तहत आर्मस लाईसेंसिंग सिस्टम (एनडीएएल) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मोबाईल गवर्नेन्स के तहत विभिन्न मोबाईल एप्स व संदेश एप के बारे में भी बताया गया। बैठक में महेश शर्मा जिला कोषाधिकारी, अविनाश अतिरिक्त कोषाधिकारी, निहारिका शर्मा व अर्चना चौधरी प्रशिक्षु आरएएस, मुनीश माटोलिया एसीपी , अशोक कुमार जिला खेल अधिकारी, संतरा कुमारी अतिरिक्त कोषाधिकारी पेंशन, श्रीनिवास जाखड़, दयाशंकर नायब तहसीलदार, देवेश शर्मा जिला रिसोर्स पर्सन, सागर सैनी सहित बैठक से जुड़े संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।