झुंझुनूताजा खबरराजनीति

दो दर्जन से अधिक गांवो में भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा

झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के

झुंझुनू, आजादी के 75वेअमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान में रविवार को झुंझुनूं विधानसभा के दो दर्जन से अधिक गांवो में भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई । भाजपा नेता बबलू चौधरी के आह्वान पर सुबह से ही क्षेत्र के युवाओं में तिरंगा रैली को लेकर जोश देखा जा रहा था। इस दौरान गोवला गांव के शहीद महिपाल सिह की मूर्ति पर बबलू चौधरी और मौजूद अन्य सभी अतिथियों ने माल्यार्पण कर भारत माता के जयकारों की गूंज के साथ तिरंगा यात्रा प्रारम्भ की। तिरंगा यात्रा चनाना के गांव में गुज़रती हुई भुकाना ,लोदीपुरा ,पदमपुरा, सुल्ताना, किशोरपुरा ,क्यामसर,महरुपपुर, सोलाना, भड़ौंदा कलां ,भड़ौंदा खुर्द , चिचड़ौली ,इस्लामपुर , बगड़ ,जयपहाड़ी ,कालीपहाड़ी ,हेजमपुरा , खाजपुर ,पुरोहितों की ढ़ाणी से तीन नम्बर रोड़ होते हुए गुढा मोड़ और झुंझुनूं शहीद स्मारक तक तिंरगा बाइक यात्रा निकाली गईं । इस दौरान भारत माता के जयकारों की गूंज से युवाओं ने तिरंगा बाइक यात्रा में ऒर अधिक देशभक्ति का ज्वार पैदा कर दिया। तिरंगा यात्रा में शहीद स्मारक पर श्रन्दाजली अर्पित कर समापन की गई। मीडिया और कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए बबलू चौधरी ने कहा कि आज़ादी के 75वे जश्न में युवाओं का जोश अदभुत था। हर घर तिरंगा अभियान में क्षेत्र के युवाओं ने एक आवाज़ के साथ यात्रा में शामिल होकर झुंझुनू विधानसभा के प्रत्येक घर से तिरंगा का संदेश दिया है। रैली में गांव दर गांव युवा शामिल होते गए। प्रत्येक गांव में ग्रामीणों ने पहले तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। उसके बाद फूल वर्षा और माला पहनाकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। कई स्थानों पर महिलाओं ने भी स्वागत किया। तिरंगा यात्रा के दौरान आने वाले गांवो में शहीद स्मारकों में शहीद मूर्तियों पर माल्यापर्ण कर श्रन्दाजली अर्पित की गई। तिरंगा यात्रा में गोवला पूर्व सरपंच महिपाल ,चनाना सरपंच चरण सिंह ,पंचायत समिति प्रतिनिधि मदनजी लोदीपुरा,विशाल पायल, बलजीत शर्मा मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुल्ताना, यशपाल सिह सरपंच प्रतिनिधि जय पहाड़ी , मुकेश झाझड़िया महरमपुर ,प्रियांशु सांखला इस्लामपुर, सुमित अग्रवाल इस्लामपुर, सुनील केडिया इस्लामपुर, यादवेंद्र सिह राठोड़ बगड़,निहित सहल बगड़,सतपाल सिंह भेड़ा प्रतापपुरा, सुनील बिर्ख पंचायत समिति सदस्य खाजपुर, विजय डारा किशोरपुरा, दीपेश सरपंच किशोरपुरा, राकेश सहल पूर्व मण्डल अध्यक्ष,बुद्धराम सैनी पार्षद झुंझुनू, हरफूल सरपंच प्रतापपुरा ,डॉ सुनील पंचायत समिति सदस्य भड़ोन्दा खुर्द, धर्मवीर चिड़ासन सहित हजारों की संख्या युवा शक्ति और बुजुर्ग तिरंगे के साथ बाइकों पर भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button