भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने किया झण्डारोहण
झुंझुनू, स्थानीय स्थित न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान परिसर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डारोहण किया। उन्होनें ज्ञात एवं अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत बहुत लोगों ने अपने घर पर तिरंगा लगाया, जिससे भावी पीढ़ी को भी तिरंगे की महत्वता पता चले व देश भक्ति की प्रेरणा मिले। उन्होनें आहृवान किया कि ऐसा कोई कार्य ना करे जिससे तिरंगे का अपमान हो। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए समय का पाबन्द व कर्तव्यनिष्ठ होना आवश्यक है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, कार्यवाहक कॉलेज प्राचार्या पिंकेश, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, वन्दना जांगिड, राकेश झाझडिया व समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंगल जांगिड़ ने किया।