जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर जिले में दुर्घटना में मृतक के आश्रित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है। आदेशानुसार दांतारामगढ़र तहसील के मृतक झूंथाराम पुत्र मोहनराम बावरी झुनका का बास के आश्रितों को 2 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।