जिला प्रभारी डॉ सुनील जैन, संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शर्मा एवं गौशाला प्रभारी निरंजन चिरानियां ने
चूरू, मवेशियों में चल रहे लंपी बीमारी के मध्येनजर गोपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ सुनील जैन, चूरू के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शर्मा एवं गौशाला प्रभारी डॉ निरंजन चिरानिया ने विभिन्न गौशालाओं एवं सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने गौशाला संचालकों एवं पशुपालकों को रोग के बचाव से संबंधित एहतियात बताए और कहा कि जागरुकता के साथ गायों का इलाज करें और पशुधन को बचाएं। शासन-प्रशासन पूरी तरह पशुपालकों के साथ है और पूरी कोशिश की जा रही है कि कम से कम नुकसान हो। अधिकारियों ने रतनगढ़ की पिंजरापोल गौशाला में निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और पाया कि रोगग्रस्त गायों के लिए आइसोलेशन सेंटर बना हुआ है। यहां 34 गौवंश लम्पी प्रभावित थे जिनमें अधिकतर रिकवरी फेज में हैं। गौशाला प्रतिनिधियों ने बताया कि राजुवास बीकानेर के द्वारा सुझाये गये आर्युवेदिक व परंपरागत दवा नुस्खे को गौशाला समिति ने बीमार गौवंश के प्रतिरोधक क्षमता वर्धन के लिए प्रयोग किया, जिसका टीम ने अवलोकन किया व सफलता दर पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान टीम ने साफ-सफाई व वेक्टर कंट्रोल के लिये धुंआ करने व आइसोलेशन वार्ड को स्वस्थ गौवंश के बाड़ों से दूर बनाने के निर्देश दिये। टीम ने चूरू के आदर्श गौशाला सेवा शिविर का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति जानी और आवश्यक निर्देश दिए।