खाचरियावास के मुख्य बस स्टैंड पर बसे नहीं आने का मामला
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] खाचरियावास के मुख्य बस स्टैंड पर बसे नहीं आकर बाईपास होकर जाने पर ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर अतुल शर्मा ने टीलाधाम बाईपास पर एक दर्जन बसों के चालान काट कर बस मालिकों व ड्राइवर को आगे से बसे गांव के मुख्य बस स्टैंड पर ले जाने की सख्त हिदायत दी। गौरतलब है कि जयपुर से डीडवाना, मौलासर, रताऊ, जायल, कुचामन, खूड़, लोसल आदि जाने वाली एक दर्जन से अधिक बसें गांव के मुख्य बस स्टैंड पर नहीं आकर लगातार बाईपास जा रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत परिवहन विभाग को की जिस पर शुक्रवार को परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर ने बसों के चालान काटकर उन्हें रोजाना गांव के मुख्य बस स्टैंड पर जाने की सख्त हिदायत दी।