होटल में शराब लेकर आने से मना किया तो की तोड़फोड़
बासड़ी निवासी मनीराम सिंह ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया
झुंझुनूं, होटल में शराब पीने से मना किया तो बदमाशो ने तोडफोड व मारपीट कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला सदर थाना इलाके के नायासर गांव में चूरू रोड स्थित होटल का है। फुटेज में बदमाश होटल की बाहर खड़ी गाड़ियों में तोडफोड करते नजर आ रहें है। इसके बाद होटल के संचालक के साथ भी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहें है। इस संबंध में बासड़ी निवासी मनीराम सिंह ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया की चूरू रोड पर नयासर में सनवे नाम से उसका होटल संचालित है। गुरुवार रात को ओमप्रकाश, रामसिंह, विद्याधर सहित अन्य लोग उसके होटल पर आए। सभी लोग शराब के नशे में थें और शराब भी साथ लेकर आए थें। जब शराब साथ लेकर आने पर मना किया जो यह लोग तैश में आ गए, गाली-गलौज करके वापस चले गए और जान से मारने की धमकी भी दी। कुछ देर बाद नयासर निवासी विपिन सिंह व पांच-छ: लोग हथियार लेकर आए। होटल व गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे और मेरे साथ भी मारपीट की, गाडी में रखे 1 लाख पन्द्रह हजार रुपए भी ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।