नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू की ओर से
झुंझुनूं, नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू की ओर से जिला युवा अधिकारी कार्यालय, से जिले में उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार योजना के लिए 30 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया, नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से प्रति वर्ष राष्ट्र निर्माण के साथ साथ साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कौशल विकास एवं संवर्धन महिलाओं के प्रति प्रशिक्षण, दहेज उन्मूलन, अस्पर्शता, पौधरोपण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण जागरूकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता व सामजिक बुराइयों के खिलाफ गतिविधियों व स्वच्छता व श्रमदान, योगा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिले के युवा मंडल को सम्मानित किया जाता है । उत्कृष्ट युवा मंडल को राशि 25 हज़ार रूपये नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला स्तर पर उत्कृष्ट चयनित युवा मंडल का आवेदन राज्य स्तर पर चयन के लिए भेजा जाएगा । योजना के तहत आवेदन करने के लिए युवा मंडल सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत होना जरूरी है । युवा मंडल का संविधान होने के साथ बैंक में युवा मंडल का खाता जरूरी है । वर्ष 2021-2022 तक आयोजित विभिन्न गतिविधियों की समाचार पत्रों की कटिंग्स, फोटोग्राफ और प्रतिवेदन व प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे। जिन युवा मण्डलो ने पिछले दो वर्षो मे पुरस्कार प्राप्त किया है, ऐसे युवा मण्डल पुरस्कार आवेदन के पात्र नहीं होंगे।