प्रदेश के चालीस नर्सिंग शिक्षकों को किया जायेगा बेस्ट नर्सिंग टीचर्स अवार्ड से सम्मानित
नर्सिंग कोंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शशीकांत शर्मा होंगे मुख्य अतिथ
सीकर, दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान प्रदेश कमेटी के द्वारा निजी एवं सरकारी क्षेत्रों मे कार्यरत चालीस नर्सिंग शिक्षकों को शनिवार को कोटा के एम डी मिशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग मे बेस्ट नर्सिंग टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान नर्सिंग कोंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शशीकांत शर्मा होंगे। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज एवं प्रदेश महासचिव जावेद अख्तर नकवी ने बताया कि ये अवार्ड संगठन के सभी सदस्यों की बहुमत राय के आधार पर नर्सिंग शिक्षकों द्वारा उनके किये गए प्रोफेशनल कार्यों के आधार पर प्रदान किये गए है जिसमें सीकर से पवन कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष को प्रदेश कमेटी द्वारा इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश के नर्सिंग शिक्षको को इस प्रकार सम्मानित करने का यह पहला प्रयास है । एसोसियेशन के उपाध्यक्ष बनवारी भैड और महासचिव अब्दुल लतीफ ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से नर्सिंग शिक्षक भाग लेंगे।