खेतड़ी नगर[हर्ष स्वामी ] केसीसी प्रोजेक्ट से ताम्बा चोरी करने के मामले मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगीहै। चोरी के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत गोपालसिंह ने रिपोर्ट दी कि एसएमएस कंपनी में कार्यरत बनवास निवासी नरेश कुमार पुत्र रमेशचंद सैनी व बिशनपुरा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र मदनलाल के खिलाफ मोटर साईकिल पर करीब 80 किलो रिर्वट (ताम्बे का पत्थर) चोरी करने का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों युवक मोटर साईकिल पर कट्टे में कुछ भर ले जा रहे थे, मुख्य गेट पर जब सुरक्षा गार्ड ने जांच कि तो कट्टे में रिर्वट भरा हुआ थ। जो करीब 80 किलो था जिसमें करीब 60 प्रतिशत तांबा था जिसकी किमत करीब 18 हजार रूपए थी। गोपालसिंह ने यह देख कर एसएमएस कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुला कर दोनों युवकों की पहचान करवाई साथ ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा रहा था तो दोनों युवक मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दाेनों युवकों को बनवास से थाने लाकर सख्ती से पुछताछ की तो उन्होंने चारी करना कबुल कर लिया। दोनों को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर मोटरसाईकिल व चोरी का सामान बरामद कर लिया