डायरेक्टर (रिक्रूटिंग) कर्नल प्रवीण कुमार ने बताया
चूरू, अग्नि पथ योजना के तहत 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक राजस्थान के सभी जिलों के पात्र महिला उम्मीदवारों के लिए जोधपुर के राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। दिनांक और स्थान संभावित है अैर परिवर्तन के अधीन है, जिसका उल्लेख प्रवेश पत्र में किया जाएगा।
डायरेक्टर (रिक्रूटिंग) कर्नल प्रवीण कुमार ने बताया कि सेना भर्ती रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी महिला सेना पुलिस के लिए निकाली जाएगी। शारीरिक दक्षता टेस्ट में 1.6 किमी दौड़, 10 फीट लोंग जंप व 3 फीट हाई जंप होंगे, जिन्हें पास करना अनिवार्य रहेगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि अपने तहसील के भर्ती दिवस को ही भर्ती में आएं। दौड़ प्रतिदिन सवेरे 7 बजे शुरू होगी। ऑनलाइन एडमिट कार्ड भर्ती से 15 दिन पहले भेज दिया जाएगा। भर्ती वर्ष 2022-23 के लिए एकमुश्त उपाय के रूप में ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 23 वर्ष कर दिया गया है।