अध्यक्ष पद पर कामरेड रामचंद्र कुलहरि व उपाध्यक्ष पद पर बहादुर सिंह राव का नाम तय
सिंघाना, आज ग्राम पंचायत घरङाना खुर्द के आई टी सेंटर में ग्राम सेवा सहकारी समिति घरङाना खुर्द के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया से पूर्व उम्मेद सिंह सरपंच की अध्यक्षता में सभी सहकारी समिति के संचालन समिति के सभी वार्ड सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर कामरेड रामचंद्र कुलहरि व उपाध्यक्ष पद पर बहादुर सिंह राव का नाम तय किया गया । सभी की सहमति से दोनों फार्म जमा करवा करवाने के बाद निर्धारित समय के बाद अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि व उपाध्यक्ष बहादुर सिंह राव को निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम बुंदेला ने निर्वाचन पत्र प्रदान किये । इसके तुरंत बाद निर्वाचन अधिकारी,अध्यक्ष व सरपंच की तरफ से आई टी सेंटर के प्रांगण में बङ का पेङ लगाया । इस अवसर पर सरपंच उम्मेद सिंह व ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों की तरफ से अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि का साफा ओढाकर व माला पहनाकर स्वागत किया तथा उपस्थित ग्रामीणों को मिठाई खिलाई ।