खाद्य वस्तुओं व प्रसाद की दुकानों का किया निरीक्षण
सीकर, जीणमाता मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध और ताजा खाद्य वस्तुए उपलब्ध हो, इसके लिए चिकित्सा विभाग की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने बताया विभाग की ओर से नवरात्र में जीणमाता मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार मेले में प्रतिष्ठानों पर खाद्य वस्तुओं की जांच की जाएगी। मंगलवार को एफएसओ मदन लाल बाजिया ने खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण किया और चार सैम्पल लिए। सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा एमडी स्वीट्स के यहां से मावा पडेा, भगवती चाट भण्डार के यहां से रिफाण्ड सोयाबीन तेल, हर्ष चाट भण्डार के यहां से चूरमा, जीणमता मिष्ठान भण्डार के यहां से मावा पेडे का सैम्पल लिया गया। सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि खाद्य वस्तुओं का कारोबार करने वाले व्यापारियों के पास खाद्य लाइसेंस होना बेहद जरूरी है। इसके लिए विभाग की ओर से 29 सितम्बर को लाइसेंस बनाने व रजिस्टेशन के लिए जाट बाजार, दीवानी की धर्मशाला में शिविर लगाया जाएगा।