खेल विशेषज्ञों की उपस्थिति में हुए मुकाबले
झुंझुनू, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के प्रांगण में गुरुवार को इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। सर्वप्रथम संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने स्कूल के छात्र छात्राओं को अनुशासन एवं खेल को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया तत्पश्चात संस्था प्रबंधक एवं संस्था प्रधानाचार्य किरण सैनी तथा समस्त स्टाफ जन की उपस्थिति में खेल आयोजन की शुरुआत की गई। हॉकी प्रतियोगिता सीनियर छात्र वर्ग का मुकाबला विवेकानंद हाउस एवं लक्ष्मीबाई हाउस के बीच हुआ जिसमें विवेकानंद हाउस 5/2 से विजेता रहा। सीनियर छात्रा वर्ग हॉकी का मुकाबला विवेकानंद हाउस एवं टैगोर हाउस के बीच हुआ इस मुकाबले में विवेकानंद हाउस 3/2 से विजेता रहा। इसी तरह बास्केटबॉल सीनियर छात्र वर्ग में विवेकानंद हाउस एवं टैगोर हाउस के बीच मैच खेला गया जिसमें विवेकानंद हाउस 23/1 से विजेता रहा! बास्केटबॉल सीनियर छात्र वर्ग में दूसरा मुकाबला रामानुजन एवं लक्ष्मीबाई हाउस के बीच हुआ जिसमें रामानुजन हाउस 13/ 1 से विजेता रहा। दूसरी तरफ कबड्डी टूर्नामेंट का प्रथम मुकाबला विवेकानंद हाउस एवं लक्ष्मी बाई हाउस के बीच हुआ जिसमें विवेकानंद हाउस 26/10 से विजेता रहा! कबड्डी टूर्नामेंट सीनियर वर्ग में प्रथम मुकाबला विवेकानंद हाउस एवं लक्ष्मीबाई हाउस के बीच खेला गया जिसमें लक्ष्मीबाई हाउस 44/32 से विजयी रहा। दूसरा मुकाबला टैगोर हाउस एवं रामानुजन हाउस के मध्य हुआ जिसमें टैगोर हाउस 29/23 से विजेता रहा। सभी मुकाबले शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार शर्मा हॉकी कोच मनीष धाभाई, बैडमिंटन कोच अनुराग स्वामी वॉलीबॉल कोच सनी मेहरिया, कबड्डी कोच गुरुदयाल सैनी की देखरेख में हुए टूर्नामेंट के इस अवसर पर के इस अवसर पर खेल सह संयोजक मुकेश कुमार काला,पंकज डांगी, प्रवीण सैनी, विकास चौधरी सहित समस्त उपस्थित रहे।