चुरूताजा खबरराजनीति

चूरू संसदीय क्षेत्र के किसानों के लिये DAP की एक अतिरिक्त रेक की व्यवस्था की जाये – सांसद कस्वां

केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर चूरू संसदीय क्षेत्र के किसानों के लिये DAP की एक अतिरिक्त रेक की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। पत्र में सांसद कस्वां ने कहा कि इस समय रबी की बुवाई का सीजन चल रहा है, जिसके चलते DAP की मांग अत्यधिक बढ़ गई है। पिछले अनुभवों से देखने में आ रहा है कि संसदीय क्षेत्र में बुवाई के समय मांग बढ़ने पर DAP की आपूर्ति पूर्णतया नहीं हो पाती है। इस कारण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चूरू संसदीय क्षेत्र नोहर, भादरा, सरदारशहर, रतनगढ़, तारानगर, सुजानगढ़ एवं बीदासर के क्षेत्र में सिंचित क्षेत्र होने के कारण DAP की मांग रहती है। इस क्षेत्र के लिये DAP रेक की व्यवस्था गंगानगर के सुरतगढ़ से है, जिसकी वजह से हमारे क्षेत्र के किसानों को आवश्यकता के अनुरूप DAP नहीं मिल पाती है।अत: सांसद कस्वां ने केन्द्रीय मंत्री से चूरू संसदीय क्षेत्र के लिये एक अतिरिक्त DAP रेक की व्यवस्था करने का आग्रह किया है ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

Related Articles

Back to top button