धर्मपाल गाँधी के मुख्य आतिथ्य व डॉ. रवि शर्मा की अध्यक्षता में हुआ गाँधी सद्भावना सम्मान समारोह
झुंझुनू, अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती वर्ष व आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2022 से गाँधी दर्शन पर आयोजित प्रार्थना, भजन, गायन, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिताओं का उपखंड स्तर पर आर.के.जे. के. बारासिया कॉलेज सूरजगढ़ में समापन समारोह के अवसर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को सम्मानित किया। गाँधी सद्भावना सम्मान समारोह प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा की अध्यक्षता व आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. सीताराम भार्गव, अनिल शर्मा ‘अनमोल’ व शिक्षाविद् वेद प्रकाश रहे। गाँधी दर्शन पर भजन प्रतियोगिता में पुनीत सोनी प्रथम, रवीना व एकता चिरानियां द्वितीय, एवं पिंकी व प्रिंस पायल तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में कोमल वर्मा प्रथम, इंशिता शर्मा, नेहा, विनीता व पुनीत सोनी द्वितीय एवं नेहा जोशी तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में चंद्रशेखर बाकोलिया प्रथम, भावना द्वितीय एवं लक्ष्मी व गौरव तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष निर्णयन की भूमिका में गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक एडवोकेट दीपक सैनी, व्याख्याता मंजू ठोलिया व एम.सी.ए. स्कूल के रमाकांत शर्मा रहे। कार्यक्रम में विजेताओं को मुख्य अतिथि समाजसेवी व भामाशाह धर्मपाल गाँधी द्वारा गाँधी प्रतिमा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद् मंजू ठोलिया ने “मेरा रंग दे बसंती चोला” देशभक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन आलोक शर्मा एवं मेहुल शर्मा द्वारा किया गया। बरासिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।