अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ पुलिस थाना अजीतगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 1-4-2022 को अज्ञात मुल्जिमानों द्वारा अजीतगढ़ कस्बे के व्यापारी प्रकाश सोनी व उसके चाचा की मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर आभूषणों से भरे बैग को लुटने के आरोपी राजेन्द्र बाजिया उर्फ राजू पुत्र झाबरमल जाट निवासी लांपुवा पुलिस थाना रींगस व राजेन्द्र रोज उर्फ सूर्या पुत्र रामदेव रोज निवासी अगुणा रोजा वाली ढाणी किशनपुरा पुलिस थाना गोविंदगढ़ को जरिये फर्द गिरफ्ताररी पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया।मुलिज्मानो से गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।पूर्व में 3 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है।मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के लिए रींगस थाने का सहयोग लिया गया।