जयपुर से सरदारशहर जाते समय पार्थिव देह रोकी रतनगढ़ में
भाजपा व कांग्रेस नेता सहित पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित
लिंक रोड टी पॉईंट के पास निजी होटल के पास दी श्रद्धांजलि
इस दौरान विधायक के पुत्र अनिल व केसर शर्मा भी रहे मौजूद
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जयपुर के अस्पताल में भर्ती विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा ने रविवार की सुबह अंतिम सांस ली। जैसे ही विधायक शर्मा के निधन की दुखद सूचना जिले में पहुंची, तो शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने अपनी संवेदना भी प्रकट की। विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा की पार्थिव देह को रविवार की शाम जयपुर से सरदारशहर जाते समय कुछ देर के लिए रतनगढ़ में रोका गया। लिंक रोड टी पॉईंट के पास स्थित एक निजी होटल के पास पार्थिव देह पर भाजपा व कांग्रेस नेताओं एवं पुलिस अधिकारियों सहित सर्व समाज के लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। पार्थिक देह के साथ विधायक शर्मा के पुत्र राज्य मंत्री अनिल शर्मा व केसर शर्मा भी साथ थे। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, रमेशचंद्र इंदौरिया, भाजपा नेता सुरेंद्र भाभड़ा, कांग्रेस नेता रामनारायण व्यास, इंद्रराज खीचड़, पूर्व विधायक प्रतापसिंह सिंघवी, अरविंद चाकलान, राजेंद्र बबेरवाल, पप्पु कड़वासरा, विजयपाल भुवाल, वैद्य त्रयम्बक शर्मा, रामवीरसिंह राईका, कल्याणसिंह शेखावत, हरिप्रसाद दायमा, डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा, सीआई सुभाष बिजारणियां सहित कई लोग उपस्थित थे।