शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने दिए निर्देश
कहा-इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए शीघ्र जारी करें प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृत
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि जिले के सरकारी विद्यालय स्मार्ट क्लास, इंटरनेट सुविधाओं से युक्त हों और इनमें बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हो, ऎसे हमारे प्रयास रहने चाहिए ताकि विद्यार्थियों को बेहतर माहौल मिले और जिले में शैक्षणिक गतिविधियां बेहतर हों।जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मिल बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सीईओ हरी राम चौहान एवं सीडीईओ संतोष महर्षि से कहा कि सांसद निधि से जिन विद्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए प्रशासनिक स्वीकृति निकली हुई है, उनमें तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति निकालने की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करें। इसके अलावा जिन 229 विद्यालयों में कनेक्शन के लिए ऑर्डर किए जा चुके हैं, उनमें से कनेक्शन से शेष विद्यालयों की सूची बीएसएनएल को उपलब्ध करवाएं।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि पालनहार योजना जरूरतमंद एवं पात्र बच्चों के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण योजना है, अतएवः विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अध्ययनरत प्रमाण पत्र शीघ्र अपलोड किए जाएं अथवा शाला दर्पण पोर्टल पर आधार अपडेट किए जाएं ताकि उन बच्चों को निर्बाध रूप से पेंशन प्राप्त होती रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय इसे गंभीरता से लें और तत्काल यह कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि युवा संबल इंटर्नशिप कर रहे युवाओं को विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ राजीविका समूहों की महिलाओं के कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जोड़ें ताकि महिलाओं एवं निरक्षरों को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा इंटर्नशिप कर रहे युवा यदि उपस्थित नहीं हो रहे हैं तो उनकी अनुपस्थिति भेजें ताकि उनका भत्ता स्टॉप किया जा सके। उन्होंने सुजानगढ़ में विद्यार्थियों के लिए चल रही कम्प्यूटर वैन का इस्तेमाल राजीविका समूह की महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए भी करने पर बल दिया।
जिला कलक्टर ने विद्यालयों में फर्नीचर के लिए भी सीडीईओ को एस्टीमेट बनाने के लिए कहा। उन्होंने डिस्कॉम एसई के के कस्वां और शिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे विद्यालय परिसरों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइनों को हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के छात्रावास के ऊपर से जा रही लाइनों को भी हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान पोषाहार अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की और तारानगर-राजगढ़ क्षेत्र में वितरण व्यवस्था के सुधार के निर्देश दिए।इस दौरान मौजूद तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने शैक्षणिक व्यवस्था एवं पोषाहार व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी सुझाव दिए और कहा कि हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि विद्यालयों में व्यवस्थाएं अच्छी से अच्छी हों ताकि विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल मिले।
बैठक में सीईओ हरी राम चौहान, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीईओ (एस) निसार अहमद खान, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, रोजगार अधिकारी वर्षा जानू, राजीविका डीपीएम दुर्गा देवी, डीएसओ सुरेंद्र महला, सहायक निदेशक बृजेंद्र दाधीच, गोइन्का स्कूल प्रधानाचार्य कासम अली, सीबीईओ कुलदीप व्यास, संदीप व्यास, डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़, समसा के रियाज खान सहित शिक्षा विभाग से जुड़े महत्त्वपूर्ण अधिकारीगण मौजूद थे।