शिमला[अनिल शर्मा ] अटल सेवा केन्द्र गौरीर मे मंगलवार को स्व. श्री राजपाल मान की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर डाँ लोकेश मान व ग्राम पंचायत गौरीर के सौजन्य से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर मे महात्मा गाँधी अस्पताल जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवायें दी। शिविर मे 730 मरीजो की नि:शुल्क जाँच कर परामर्श तथा नि:शुल्क दवाइयां दी। शिविर मे श्वास एवं अस्थमा रोग विशेषज्ञ डाँ लोकेश मान, फिजीशियन डाँ प्रदीप अग्रवाल, हदय रोग विशेषज्ञ डाँ अभिषेक, मूत्र व किडनी रोग विशेषज्ञ डाँ दुर्गेश सैनी, जनरल सर्जरी डाँ राजमल कानोडिया, हडडी रोग विशेषज्ञ डाँ संदीप यादव, चर्म रोग डाँ अरविन्द शर्मा, प्रसुति एंव स्त्री रोग विशेषज्ञ डाँ अंकीता गर्ग तथा नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाँ विपाशा ने अपनी सेवायें दी।
शिविर मे सेवा देने वाले समस्त चिकित्सकों को ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुकेश मान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर मे जगमाल, मायाकौर, सरपंच राजवीर मान, उम्मेद सिहं मान, ओमप्रककाश मान, श्रीराम सहित अनेक ग्रामवासियों ने सहयोग दिया। इस अवसर पर हजारों ग्रामीण मोजूद थे।