राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम
सीकर, चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत आज जारी राज्य स्तरीय परिणाम में सीकर जिले के तीन चिकित्सा संस्थानों को राज्य स्तर पर प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह तथा गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी के दिशा निर्देश में जिला दक्षता मेंटर डॉ. सावित्री चौधरी, जिला क्वालिटी सेल सदस्य डॉ. हनी, नरेश लमोरिया तथा रतन सिंह द्वारा लगातार जिले के चयनित चिकित्सा संस्थानों पर भ्रमण कर गुणवत्ता आश्वासन संबंधी आवश्यकताओं के क्रियान्वयन तथा प्रशिक्षण का कार्य किया गया है ।
बुधवार को जारी किए गए राज्य स्तरीय परिणाम में सीएचसी जाजोद लक्ष्मणगढ़ ने 74.74% , पीएचसी मंगलूना ने 91.01% , तथा पीएचसी फागलवा ने 76.08% स्कोर किया है । गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के मूल्यांकन में पीएचसी पर 6 तथा सीएचसी पर 12 चैक लिस्ट होती हैं जिनमे कम से कम 70% स्कोर किए जाने पर चिकित्सा संस्थान का प्रमाणीकरण होता है । राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण के बाद चिकित्सा संस्थान को राष्ट्रीय स्तरीय प्रमाणीकरण के लिए आवेदन करना होता है जिसमे भारत सरकार की विशेष टीम द्वारा संस्थान का मूल्यांकन कर 70% से अधिक स्कोर करने पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणीकरण होता है । राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण के बाद भारत सरकार द्वारा चिकित्सा संस्थान को उत्थान के लिए प्रति बैड 10,000/— रूपये सालाना राशि प्रदान की जाती है जो प्रतिवर्ष मूल्यांकन में सफल रहने पर जारी की जाती है।