जिला स्टेडियम में सवेरे 11 बजे
चूरू, बीकानेर में 12 से 14 नवंबर को प्रस्तावित राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चूरू जिले के टीम का चयन करने हेतु 30 अक्टूबर को जिला स्टेडियम में सवेरे 11 बजे ट्रायल रखी गई है। एडीएम लोकेश गौतम ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालय, विभाग में पदस्थापित इच्छुक खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने के लिए भिजवाएं। ट्रायल में अनुपस्थित खिलाड़ियों के चयन पर विचार नहीं किया जाएगा।