शहर इस समय पानी निकासी की समस्या से लगातार जूझ रहा है। बरसात से पूर्व नालों की सफाई नहीं होने के कारण शहर में जगह-जगह दूसरे दिन भी बरसात का पानी फैला रहा। जिसका खामियाजा आम जनता और दुकानदारों को उठाना पड़ा। बात सिर्फ शहर के नवलगढ़ रोड़ पर पानी भराव की ही नहीं है, शहर में अन्य स्थानों पर भी लोग बरसात के पानी निकासी की समस्या से जूझ रहे है। शहर के लुहारू बस स्टैण्ड पर भी गुरूवार को पानी भरा रहा। नाले जाम होने के कारण यहां से पानी का निकास नहीं हो सका। जिसके कारण दिनभर लोग पानी में से होकर के आवागमन करते रहे। सबसे ज्यादा नुकसान तो स्थानीय दुकानदारों को हुआ। पानी भराव के कारण लुहारू स्टैण्ड पर स्थित ढ़ाबों में कोई काम नहीं हुआ, वहीं दुकानदार भी ग्राहकों को तरसते रहे। क्योंकि गंदे पानी में से होकर के कौन सामान खरीदने या खाना खाने के लिए जाता। स्थानीय दुकानदारों ने नगर परिषद और प्रशासन से मांग की है कि नाले की सफाई कराई जाये, जिससे बरसात के इस मौसम में पानी भराव की समस्या से निजात पाई जा सके।