बुहाना[सुरेंद्र डैला ] उपखंड में शुक्रवार को सरकार द्वारा चलाया जा रहा किसानों के लिए ऋण माफी योजना के तहत शिविर का आयोजन बुहाना पंचायत परिसर में किया गया । जिसमे भालोठ बुहाना बडबर के 945 किसानों को 3.65 करोड़ रुपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत द्वारा वितरित किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता बुहाना प्रधान कविता यादव ने की व मुख्य अतिथि के रुप में झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत उपस्थित रही । इस अवसर पर अहलावत ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कि इस सोच व उनके ऊर्जावान कार्य के कारण किसानों की कर्जमाफी जैसा कार्य संभव हो सका है। जिससे किसानों को राहत मिल सके ऋण माफी प्रमाण पत्र किसानों को देते ही किसानों के चेहरे पर खुशी आने लगी। किसानों ने भाजपा सरकार को किसानों की हितैषी सरकार बताया। इस मौके पर भंवर सिंह, इंद्राज सिंह, कृष्ण कुमार खंदवा उपप्रधान राजपाल सिंह तवर, रामगोपाल ,सतीश शर्मा, कुलदीप सिंह ,रतन सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे