मंडावा[सूर्यप्रकाश लाहौरा ] आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखङ, कांग्रेस नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि अशोक गहलोत का कोई शानी नही है उनका मुकाबला करने वाले अति महत्वकांक्षिता से ग्रस्त है। अशोक गहलोत एक समाज के नहीं 36 कौम के नेता है। शुक्रवार शाम को जारी एक वक्तव्य में उन्होने कहा कि भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष किसी को भी बनाएं यह उनका काम है। मदनलाल सैनी की तुलना अशोक गहलोत से करना भाजपाईयो व मीडिया द्वारा सोशियल मीडिया पर इस तरह के बयानो की निंदा की है । उधर जिप सदस्य इजी० प्यारेलाल ढूकिया ,प्रघान सुशीला सीगडा व मंडावा के पूर्व चेयरमैन राघेश्याम सैनी ने कहा कि व्यक्ति का सम्मान उसकी योग्यता एवं दक्षता के आधार पर होनी चाहिए । भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष से पूर्व मुख्यमन्त्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत से कराना,एक तरह से ओछी मानसिकता का परिचय देने के बराबर है ।