मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की मासिक एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में उनके चैम्बर में आयोजित की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण में अभी तक पूर्ण कराये गये एवं प्रगतिरत कार्यो की विभागवार एवं ब्लॉकवार समीक्षा कर अभी तक जिले में साईट पर 66 प्रतिशत कार्य पूर्ण प्रदर्शित हो रहे है उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनको 30 जून तक साईट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार अधिकारियों से कार्यों की समीक्षा कर और गति लाते हुए सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्वक 10 जुलाई तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले में बारिश प्रारंभ हो चुकी है। अभियान के तहत निर्मित जलग्रहण संरचनाओं में पानी भरने पर उनकी गुणवत्ता वाली फोटाग्राफी करवावें। वन विभाग व अन्य विभागों द्वारा पोधारोपण का कार्य शीघ्र शुरू किया जायें। उन्होंने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता की जांच करने के लिए तृतीय पक्ष, आरआरबी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण की पालना रिपोर्ट शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान चतुर्थ चरण के संबंध में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों का निर्देशित किया कि जिन गांवो में अभी तक प्री-सर्वे का कार्य नहीं किया गया है उन गांवो में 3 दिवस में प्री-सर्वे का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, अधीक्षण अभियन्ता वाटरशैड प्रहलाद जाखड़, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी शिवदयाल मीना, उपवन संरक्षक राजेन्द्र हुड्डा, श्रीनिवास नेहरा अधिशाषी अभियन्ता, उपनिदेशक कृषि शिवजीराम कटारिया, जल संसाधन, उद्यान, पंचायतराज एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।