झुंझुनूताजा खबर

खुडोत के महाराणा प्रताप अवार्डी अन्तराष्ट्रीय खिलाडी अजय सिंह शेखावत ने एशियन गेम्स के लिए किया क्वालीफाई

 सुलताना कस्बे के समीपवर्ती गांव खुडोत के महाराणा प्रताप अवार्डी अन्तराष्ट्रीय खिलाडी अजय सिंह शेखावत ने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं। पटियाला कैम्प में आयोजित हुए क्वालीफाई कैम्प में अजय सिंह ने 77 किलोग्राम भार वर्ग में 321 भार के साथ एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। अजय सिंह 18 अगस्त से जकार्ता में होने वाले 18 वें एशियाई खेलों में 77 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अजय सिंह ने 2015 में गुहावटी में आयोजित सैफ खेलों, जूनियर कॉमनवेल्थ गेस में स्वर्ण पदक गत वर्ष मंगलोर में आयोजित सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण और एक रजत जीत कर राजस्थान का रोशन किया था। अजय सिंह 18 वें एशियाई खेलों के लिए पटियाला कैम्प में तैयारियों में लगे हुए हैं। अजय सिंह के पिता धर्मपाल सिंह ने बताया कि अजय पूरी तरह से एशियन गेम्स की तैयारी में लगा हुआ है। अजय रोजाना 6 से 8 घंटे अभ्यास कर रहा है और पूर्व की तरह प्रदर्शन करते हुए सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। अजय सिंह को एशियन गेम्स में क्वालीफाई करने पर झुंझुनूं भारोत्तोलन संघ के जिलाध्यक्ष मांगू सिंह ने बधाई दी। अजय सिंह के 18 वे एशियाई खेलो के लिए क्वालीफाई करने पर गांव में खुशी की लहर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button