अपराधझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में पुलिस ने दो किलों पांच सौ ग्राम अफीम सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं मनीष अग्रवाल के आदेशानुसार मादक पदार्थाे की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व तस्करी में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ की कार्यवाही के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं नरेश कुमार मीणा एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत शहर झुंझुनूं गोपाललाल शर्मा के मार्गदर्शन में गुरूवार रात को अवैध रूप से स्वीप्ट डिजायर गाड़ी में 2 किलों 500 ग्राम अफीम तस्करी के लिए लेकर जाते हुए दो आरोपियों को गिरफतार किया। जानकारी के अनुसार मुखबीर से ईतला मिली की एक गाड़ी स्वीफ्ट डिजायर सफेद कलर जिसमें दो व्यक्ति बैठें हुए है तथा गाड़ी मुकुन्दगढ से झुंझुनूं की तरफ आ रही है। उक्त गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ की ईतला पर थानाधिकारी गोपालसिंह मय जाब्ते के पुलिस लाईन के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चैंकिंग शुरू की। गुरूवार देर रात मुकुन्दगढ़ की तरफ से आ रही एक स्वीफ्ट गाड़ी मे दो व्यक्तिओं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी नीमच मध्यप्रदेश से अफीम तस्करी कर चिड़ावा ले जा रहे थे। गिरफतार आरोपी संजय कुमार पुत्र रतनदास जाति बैरागी उम्र 34 साल निवासी नेहरू मार्ग बगीची न. 13 नीमच मध्यप्रदेश, सुरेश कुमार पुत्र सीताराम जाति स्वामी उम्र 50 साल निवासी गोगाजी मन्दिर के पास वार्ड न. 01 कस्बा चिड़ावा है।
यह सामान जब्त 2 किलों 500 ग्राम अफीम, वाहन स्वीफ्ट डिजायर, 3 मोबाईल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button