शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुन्झुनू में
झुंझुनू, जिले के राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुन्झुनू में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीपीसी कमला कालेर द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया। अध्यक्षता एपीसी कमलेश कुमार तेतरवाल ने की,विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम अधिकारी श्रवण कुमार,प्रधानाचार्य विकास कुलहरि हंसासरी,सुशीला जानू बुडाना व सावित्री डाबड़ी धीरसिंह थे। इस प्रतियोगिता में जिले के पन्द्रह विद्यालयों से विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से जूनियर वर्ग में तीस छात्र व बीस छात्रा तथा सीनियर वर्ग में ग्यारह छात्र व पन्द्रह छात्रा प्रतियोगिता में शामिल हुई। योगा व प्रणायाम विशेषज्ञ निर्यायकों गीता नूनिया,मनोज कुमार सैनी,ज्वालाप्रसाद, पवन कुमार,विजय सैनी,रवि,पूनम कुमारी,बबीता कुमारी के निर्णय के आधार पर कुल आठ विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में भाग लेने के लिए किया गया जो कि जिले की तरफ से दस नवंबर को राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में भाग लेने के लिए बीकानेर उपस्थित होंगे।कार्यक्रम आयोजन में व्याख्याता अशोक कुमार कुलहरी, ताहिर अहमद,वरिष्ठ अध्यापक रिछपाल बाबल ने मुख्य भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संयोजन व संचालन शारीरिक शिक्षक गीता नूनिया ने किया। विजेता विद्यार्थियों,सर्वश्रेष्ठ विद्यालय व सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को ट्रॉफी,मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह रहे विजेता-
जूनियर वर्ग में प्रतीक इंडाली, सुमित घरडाना खुर्द,अदिति तोगड़ा कला,बाबूलाल रिजानी, सीनियर वर्ग में कार्तिक बीबासर,जुबेर चनाना,रितु घरड़ाना खुर्द,कोमल घरड़ाना खुर्द विजेता रहे जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।