ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में
झुंझुनू, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ छात्र वर्ग एवं छात्रा वर्ग की हॉकी टीम अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता के जिला स्तरीय फाइनल मुकाबलों में विजेता रहने पर स्कूल प्रांगण में विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं संस्था प्रधानाचार्य किरण सैनी तथा उपस्थित अतिथि पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत, जय सिंह सैनी ,राजेंद्र सिंह सैनी तथा जय सिंह ने विजेता छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने बताया दिनांक 6 नवंबर 2022 से शुरू हुई अंडर-19 छात्र-छात्रा हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 9 नवंबर 2022 को खेले गए जिसमें छात्रा वर्ग का अंडर-19 जिला स्तरीय फाइनल मुकाबला राजस्थान बालिका माध्यमिक विद्यालय घुम्मनसर एवं ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के बीच खेला गया जिसमें ज्योति विद्यापीठ स्कूल की टीम 2-0 से विजेता रही। छात्र वर्ग अंडर-19 हॉकी का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिडानिया एवं ज्योति विद्यापीठ स्कूल के बीच खेला गया जिसमें ज्योति विद्यापीठ की टीम 2-0 से विजेता रही! प्रबंधक सैनी ने बताया कि 8 छात्राओं एवं 8 छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ तथा 2 छात्र एवं 2 छात्राएं आरक्षित चयनित हुए! कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अंशिका शेखावत का पांचवी बार स्टेट लेवल पर चयन हुआ। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने हॉकी कोच मनीष धाबाई एवं शारीरिक शिक्षक नरेश शर्मा तथा सभी छात्र छात्रा खिलाड़ियों को दिया जिन्होंने टीम भावना के साथ मैच खेला। खुशी के इस अवसर पर विजेता टीम का पुष्प वर्षा कर डीजे के साथ विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।