डॉ. मोहनलाल पीरामल दातव्य न्यास की ओर से बगड़ में संचालित संस्थाओ का
झुंझुनू, डॉ. मोहनलाल पीरामल दातव्य न्यास की ओर से बगड़ में संचालित डॉ. मोहनलाल पीरामल बालिका पीजी महाविद्यालय, पीरामल बालिका उमावि (सी.बी.एस.ई) एंव पीरामल बालिका उमावि (हिन्दी माध्यम) के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिकोत्सव आकृति’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना व सेठ पीरामल, डॉ. मोहनलाल पीरामल की प्रतिमा को माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमांग धर्मशी, सम्मानित अतिथि विजया एम. पौरामल सम्मानित ट्रस्टी समीर एम. चिनाय, संजना चिनाय,अर्जुन समीर चिनाय प्रेसीडेंट अल्पना पीरामल चिनाय तथा मुख्य अतिथि के रूप में अनिकेत धर्मशी व हर्षा धर्मशी उपस्थित हुये। पीरामल संस्था की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसके माध्यम से राजस्थानी संस्कृति की रंग बिरंगी झलकियाँ बिखेरी गई। अतिथियों के द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही शैक्षिक व सहशैक्षिक क्षेत्रो में अव्वल रही छात्राओं को मेडल स्मृति चिह्न व प्रशस्ती पत्र के साथ सम्मानित किया। बोर्ड में टॉपर रही छात्राओं को चैक भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम में ट्रस्ट सचिव विकास उपाध्याय, संस्था प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव, महाविद्यालय प्राचार्या अंशु सोनी, सीबीएसई स्कूल प्रधानाचार्या कविता अग्रवाल, हिन्दी माध्यम स्कूल प्रधानाचार्या उमा पुरोहित, समस्त स्टाफ सदस्य के साथ-साथ छात्राओं के अभिभावकगण भी उपस्थित हुए। मंच का संचालन दीपांशी सैनी, मुस्कान गर्वा, साक्षी तंवर व्र आनिया राठौड़ के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।