प्रायोजक टीकेएन फायर सेफ्टी संस्थान के सहयोग से
झुंझुनू, लायंस क्लब द्वारा शनिवार को सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन प्रायोजक टीकेएन फायर सेफ्टी संस्थान के सहयोग से प्रातः 10:30 बजे गुढ्ढा रोड पर किया गया। जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया कि इस कार्यक्रम में ट्रैक्टर ट्रॉली ठेला गाड़ियों पर एवं अन्य वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा यातायात जागरूकता संबंधी पोस्टर चस्पा किए गए। इस कार्यक्रम में क्लब सचिव लायन शिव कुमार जांगिड, लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, लायन उमर कुरेशी, कार्यक्रम के संयोजक लायन डॉ मनोज सिंह टीकेएन, लायन कमलेश कुमार जांगिड़, लायन महीपाल सिंह व प्रायोजक टीकेएन फायर सेफ्टी संस्थान का स्टाफ व विधार्थी उपस्थित रहे।