सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाया
खाटूश्यामजी, ( प्रदीप सैनी ) खाटूश्यामजी कस्बे में जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार बाबा श्याम की नगरी में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं। सड़क निर्माण में बाधा बन रहे खटीकों के मौहल्ले में अतिक्रमण को नगरपालिका की जेसीबी से अतिक्रमण हटाते हुए सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने विरोध किया लेकिन समझाइश के बाद सड़क निर्माण कार्य चालू किया गया। स्थाई अतिक्रमण के लिए पहले नोटिस देकर हटाया जायेगा। फाल्गुनी मेले में सुचारू आवागमन को देखते हुए जिला कलेक्टर ने गत दिनों मंदिर विस्तार और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर से जुड़े सभी रास्तों को चौड़ा करने के आदेश जारी किए थे। इसी के तहत खाटूश्यामजी मंदिर में सुगमता से दर्शन व्यवस्था को लेकर मन्दिर प्रवेश व निकास व्यवस्था को दुरुस्त करने तक मंदिर के पट बंद रखने के लिए आदेशित किया गया था। नगरपालिका ने स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर नगर पालिका ने रास्ते चिन्हित करते हुए 3 दिन के नोटिस जारी कर स्वत अतिक्रमण हटाने को कहा था। इस दौरान कई लोगों ने अपने अतिक्रमण स्वयं हटाए अब नगरपालिका ने सड़कों का निर्माण शुरू किया है तो सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाते हुए सड़कों का काम तेजी से शुरू कर दिया हैं।