बालेंदु सिंह शेखावत क्षैत्र के तीन गांवों में करेंगे शिलान्यास
अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया ] श्रीमाधोपुर विधानसभा के गांव हरिदास का बास,जुगलपुरा और हाथीदेह में कल विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत के प्रतिनिधि बालेंदु सिंह शेखावत जल जीवन मिशन के तहत 5 करोड़ 4 लाख रूपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार हरिदास का बास में सुबह 11 बजे 1करोड़ 15 लाख रुपए, जुगलपुरा में दोपहर 12 बजे 2 करोड़ 72 लाख रूपए तथा हाथीदेह में 1करोड़ 9लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास होगा।