जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
झुंझुनू, जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी (डीएलएएमसी), झुंझुनू की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि यूआईडीएआई द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार सभी नागरिक जिनका आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व के बने हुये है तथा इन सालों के दौरान कभी अपडेट भी नहीं करवाया है, उनको अपने आधार कार्ड में पते का प्रमाण व पहचान का प्रमाण अपडेट करवाना आवश्यक है। कुड़ी ने बताया कि आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आमजन को अपने आधार में नवीनतम विवरण का आधार डाटा अपडेट रखना आवश्यक है, जिससे आधार प्रमाणीकरण एवं सत्यापन में असुविधा नहीं हो।
बैठक के दौरान जिले में चालित समस्त रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग,बैंक, पोस्ट ऑफिस, शिक्षा विभाग, सीएससी इत्यादि के आधार केन्द्रों की समीक्षा की गई एवं गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित दरों पर आधार नामांकन, अद्यतन करने के निर्देश प्रदान किए गये।
संयुक्त निदेशक, डीओआईटी घनश्याम गोयल ने बताया कि वर्तमान में जिले में आधार नामांकन लगभग 93 प्रतिशत है, शेष नामांकन में अधिकतर 0-5 वर्ष के बच्चों के है। इसलिए समस्त बाल आधार रजिस्ट्रार क़ो महिला एवं बाल विकास व चिकित्सा विभाग से समन्वय कर बाल आधार कैंप आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये गये l महिला एवं बाल विकास विभाग को डीओआईटी द्वारा प्रदत टेबलेटों को अपने विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जल्द ही रजिस्टर करवाने व अधिक से अधिक आंगनबाडी केन्द्राेंं पर ऑपरेटर स्थापित करवाकर बाल आधार नामांकन बढवाने के लिए निदेश प्रदान किये। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलो में वंचित बच्चों के आधार नामांकन करवाने के निर्देश दिए गये l समस्त रजिस्ट्रार को अपने अधीन ऑपरेटर का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए l बैठक में घनश्याम गोयल संयुक्त निदेशक सूचना प्रोधोगिकी और संचार विभाग,पितराम सिंह मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, राजवीर सिंह जिला मैनेजर सीएससी, संजय सैनी लीड बैंक प्रतिनिधि , बिजेंद्र सिंह राठौड़ उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, संजय कुमार डाक विभाग प्रतिनिधि एवं जतिन कुमार शाखा प्रमुख इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।