सीकर, राज्य सरकार की विशेष पहल पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से आयोजित होने वाले राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल 26 जनवरी 2023 से आरंभ होंगे। जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन खेलों के लिए राजस्थान सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को rajolympic.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर जनाधार की प्रविष्टि करनी होगी। इसके बाद जन आधार पर रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी का चयन कर तत्पश्चात जिले, वार्ड, खेल का चयन कर सबमिट करना होगा। शहरी अंचल के लोगों को खेल से जोड़ने के लिए पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा के अनुपालना में नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तर्ज पर नगर निकाय स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तरीय राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2022-23 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस आयोजन में बालक एवं बालिका वर्ग में कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल बालक वर्ग एवं खो-खो बालिका वर्ग तथा व्यक्तिगत खेल में एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर) खेलों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विजेता टीम ही आगे खेलने के लिए जाएंगी तथा भाग लेने वाले खिलाड़ियों की कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है।