जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थान में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर तीन हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान सरकारी के साथ निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं की जांच की तथा गर्भकाल के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया एवं गर्भवती महिलाओं की जांच करवा कर परामर्श भी दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जाता हैं। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और उपचार के अलावा गर्भकाल के दौरान बरती जाने वाली विशेष सावधानियों के बारे में बताया गया। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के दौरान रक्तचाप में बढोतरी, रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी, कम वजन से होने वाली समस्याओं का समय पर उपचार करवाने का परामर्श दिया गया।
-निजी चिकित्सकों ने भी दी सेवायें -आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृृत्व अभियान के दौरान सरकारी चिकित्सकों के साथ निजी चिकित्सकों ने भी गर्भवती महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया। जिले में निजी चिकित्सकों ने विभिन्न सरकारी संस्थानों पर सेवायें दी। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में आयोजित किए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की।