अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में
सिंघाना, बार बार विद्युत सप्लाई में ट्रिपिंग से गुस्साए किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में 33 के वी जी एस एस घरङाना खुर्द का घेराव किया । इस अवसर पर सभी किसान धरनास्थल पर सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को बुलाने की मांग करने लगे । किसानों का इस बात पर जबर्दस्त गुस्सा था कि एक तरफ किसानों को चार पांच टुकडों में बिजली देकर आधा समय फव्वारों की लाइन पानी से भरने में ही नष्ट किया जा रहा है दूसरी तरफ नाजायज वी सी आर भरकर व कृषि कुओं का नाजायज लोड बढाकर किसानों को लुटा जा रहा है । घेराव के समय आयोजित विरोध सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव,सरपंच उम्मेद सिंह राव, राजकपूर, हवा सिंह पूनियां राजपूरा, बिरबल, राजपाल, मांगेलाल, रोतास, रणवीर सिंह, जगवीर सिंह आर्यनगर, शीशराम, ठिंचौली राजेन्द्र,शीशराम राव,ईश्वर सिंह, हरपाल मास्टर, सुरजभान, शक्ति सिंह, मीर सिंह आदि ने संबोधित किया । वार्तालाप में सहायक अभियंता के उच्च अधिकारियों के विचार विमर्श के आधार पर मंगलवार तक बार बार ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने व अन्य समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन देने के बाद घेराव समाप्ति की घोषणा की गई।