गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
इस्लामपुर, आदर्श पब्लिक स्कूल रतन शहर में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ध्वजारोहण किया व छात्र/ छात्राओं को शुभकामनाएं दी । विद्यालय के सचिव दीपक वर्मा ने गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के पर्व पर प्रकाश डाला व बोर्ड एग्जाम के बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मोटिवेट किया । इस अवसर पर बच्चों में देशभक्ति की भावना का जज्बा जगाने के लिए मानव श्रृंखला निर्माण कर बच्चों को उत्साहित किया गया। समारोह में समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया।