स्वतंत्र सेनानी वीर भगत सिंह ग्रुप द्वारा
झुंझुनू, आज 74 वें गणतंत्र दिवस पर 10:15 बजे स्वतंत्र सेनानी वीर भगत सिंह ग्रुप के सचालक विकास मेघवाल के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस पर वीर भगत सिंह चौक.( चिड़ावा बाईपास) मंड्रेला मे प्रथम तिंरगा ध्वजारोहण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि मंड्रेला थाना रिचार्ज si सत्यनारायण गुर्जर व मंड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत व सूबेदार रिटायर रामु थाखर व समाजसेवी विनोद निर्वाण, शमशेर सिंह योगी भगत सिंह ग़ुर्प के कर्मठ कार्यकर्ता संदीप योगी, देवीलाल सैनी के द्वारा गाजे बाजे के साथ ध्वजारोहण किया गया। सभी कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वतंत्र सेनानी वीर भगत सिंह व माँ भारती के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुकेश सैन, सुनील फौजी, सूर्या, बिटू, हरित पारीक, होशियार सिंह,रिटायर आर्मी सुरेश बोला, jp खरीटा, जगदीश सैनी, सुभाष योगी, प्रकाश सैनी, राजू, अनिल माजू, सुरेंद्र बोला ,साहिल, अजय माजू, रामप्रकाश बोला, बलबीर बोला, अन्य लोग मौजूद थे।