चुरूताजा खबर

प्रेरणा देता है चूरू के सेनानियों का साहस और देशप्रेम – ओला

प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने जिला स्तरीय समारोह में किया ध्वजारोहण
शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

चूरू, जिले में 74वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास व गरिमा से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन मैदान हुए जिला स्तरीय समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री एवं सड़क परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने ध्वजारोहण किया। परेड कमांडर इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार चावला के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगाड्र्स, एनसीसी, स्काउट-गाइड टुकड़ियों के मार्च पास्ट का निरीक्षण कर प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ओला ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महात्मा गांधी, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. अब्दुल कलाम आजाद, डॉ भीमराव अम्बेडकर, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आदि महापुरुषों को नमन किया तथा कहा कि देश को आजाद कराने के लिए आजादी के योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर कल के लिए आज समर्पित करने वाले वीर योद्धाओं को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने चूरू जिले में हुए कांगड़ एवं दूधवाखारा किसान आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1930 को चूरू के लोगों ने धर्मस्तूप पर तिरंगा फहराकर अपने देशप्रेम व साहस का इजहार किया। आजादी की लड़ाई में चूरू का योगदान यहां के लोगों के स्वाभिमान और आजादी के लिए उनके हृद्य में जल रही लौ का प्रतीक है। चूरू के सेनानियों का साहस और देशप्रेम प्रेरणा देने वाला है। उन्होेंने कहा कि आजादी के बाद भी 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 और 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध, कारगिल सहित सभी मोर्चों पर चूरू के जवानों ने देश की सरहद को सुरक्षित रखने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। प्रभारी मंत्री ने आजादी के बाद और पिछले चार साल में जिले के विकास के लिए हुए विभिन्न कार्यों का जिक्र किया और कहा कि प्रदेश सरकार जिले के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रही है।

शहीद वीरांगनाओं का किया सम्मान

गणतंत्र दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, सभापति पायल सैनी ने शहीद वीरांगनाओं और परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग के निर्देशन में विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। केंद्रीय विद्यालय, श्री जैन श्वेताबंर उच्च माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, राजकीय सेठ एलएन बागला बालिका विद्यालय, मधुर स्पेशल स्कूल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह का संचालन सह आचार्य उम्मेद गोठवाल व डॉ मूलचन्द ने किया ।

विशिष्टजनों की रही उपस्थित

इस अवसर पर रफीक मंडेलिया, रतननगर पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा, एडीएम भागीरथ साख, सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणिया, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चौहान, उपखण्ड अधिकारी उगम सिंह राजपुरोहित, डीटीओ ओमसिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन दिलीप सिंह राठौड़, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, कोषाधिकारी रामधन, बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, एपीआरओ मनीष कुमार, जिला वक्फ कमेटी के संरक्षक जमील चौहान, आदूराम न्यौल, विद्या आर्य, विकास मील, हेमंत सिहाग, प्रमेंद्र सिहाग, नारायण बालान, दिलावर खान, बसंत शर्मा, पार्षद दीपिका सोनी, ज्योति सिंह, साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, डॉ अशोक शर्मा, डॉ निरंजन चिरानिया, डॉ नरेंद्र शेखावत, नानूराम गहनोलिया, दीपक कपिला, कुलदीप शर्मा, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, रामसिंह सिहाग सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी एवं गणमान्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

प्रथम रही रतननगर पालिका की झांकी

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिला परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद चूरू, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पालिका रतननगर की ओर से विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। रतननगर नगर पालिका की ओर से ‘स्वच्छ रतननगर-स्वस्थ रतननगर-साक्षर रतननगर’ की थीम पर निकाली गई झांकी प्रथम, जिला परिषद की झांकी द्वितीय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही। झांकी विजेता विभागों के अधिकारियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

मुख्य समारोह से पूर्व इससे पूर्व प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन दिलीप सिंह राठौड़, सभापति पायल सैनी, रफीक मंडेलिया, आसाराम सैनी, सतर्कता समिति के सदस्य दिलावर खान, सुभाष चंद्र, संदीप शर्मा, भूपेंद्र सिंह, डॉ सुरेंद्र बुडानिया, मोहम्मद याकूब, जगदेव, सतपाल सिंह सहित पूर्व सैनिकों, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button