उदयपुरवाटी के कांग्रेस नेता रविन्द्र भड़ाना ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का स्वागत किया
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के दबंग छवि के कांग्रेस नेता रविन्द्र भड़ाना के भतीजे के वैवाहिक कार्यक्रम में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंचे। पायलट ने भड़ाना के आवास पर पहुंचकर वर अजय वधु शिवानी को आशीर्वाद दिया। पायलट ने क्षेत्र के कांग्रेस नेता रविन्द्र भड़ाना से चुनावों को लेकर जानकारी ली। पायलट ने भड़ाना को क्षेत्र में सक्रिय होने का इशारा भी किया। भड़ाना के वैवाहिक कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम पायलट के आने से एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। जानकारी के अनुसार गत महीने 18 जनवरी 2023 को स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने गुर्जर समाज के वोट बैंक को साधने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को किसान सम्मेलन में बुलाया था। पायलट ने भड़ाना के वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचकर एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। भड़ाना के कार्यक्रम में पायलट करीब एक घंटे तक रुके। पायलट ने आधे घंटे तक भड़ाना से गुफ्तगू की। अब पायलट आगामी चुनाव में भड़ाना को कांग्रेस की टिकट दिलाने में कामयाब होंगे तो क्षेत्र का चुनाव भड़ाना फाइट करेंगे। और तो और भड़ाना के चुनाव मैदान में आने से जनता एक नये विकल्प के रूप में प्रयोग कर सकती है। भड़ाना के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भाजपा नेता प्रहलाद गुंजल, देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन राज्यमंत्री जोगेंद्र अवाना, यूपी के विधायक नंदकिशोर बोनी, भाजपा झुंझुनूं जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, अरुणा सिहाग, अजय भलोठीया, सुभाष आडतिया, बागोरा पूर्व प्रतिनिधि सरपंच रोहिताश गुर्जर, शिवा खटाना, अजय गुर्जर पटवारी सहित सैकड़ों लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।