चुरूताजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों का निस्तारण – दोनों जीते, न कोई हारा

जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार

चूरू, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को चूरू न्यायक्षेत्र में चूरू मुख्यालय न्यायालयों एवं जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सचिव प्रमोद बंसल ने बताया कि चूरू न्याय क्षेत्र में कुल 12 बैंचों का गठन किया गया है, जिसमें से चूरू मुख्यालय के लिये तीन बैंचों की अध्यक्षता क्रमशः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनिता टेलर, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह राठौड़ एवं सदस्य के रूप में उपखण्ड अधिकारी, चूरू व अधिवक्तागण अब्दुल गफर, संतोषकुमार सैनी, संतलाल सहारण तथा संतोष मासूम को सदस्य नियुक्त किया गया।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत में पक्षकारों के प्रकरणों के निस्तारण से भाईचारे की भावना का विकास होता है तथा पक्षकारों के समय और धन की बचत होती है। लोक अदालत में प्रकरण के निस्तारण से किसी भी पक्षकार की हार नहीं होती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों का जरिये राजीनामा निस्तारण पर सभी पक्षकारों को बधाई दी गई। लोक अदालत में पक्षकारों द्वारा अपने-अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों को लेकर काफी उत्साह रहा तथा अधिक से अधिक प्रकरणों में जरिये राजीनामा निस्तारण के प्रयास किये गये ।

उन्होंने बताया कि जो पक्षकार इस लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निस्तारण नहीं करवा पाये, उन्हें आगामी लोक अदालत में अपने प्रकरणों के निस्तारण हेतु प्रयास किये जाने हेतु प्रेरित किया तथा जिन प्रकरणों में राजीनामा नहीं हो सका, उन्हें जिन प्रकरणों के पक्षकारों का राजीनामा हुआ उनसे प्रेरणा लेकर अपने-अपने प्रकरणों में राजीनामा के प्रयास करने चाहिये। सचिव द्वारा उपस्थित सभी पक्षकारों, अधिवक्तागण, बैंक अधिकारियों, बीएसएनएल अधिकारियों, मेडिकल बोर्ड एवं राष्ट्रीय लोक अदालत मेें भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बंसल ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व मामलों का भारी संख्या में निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्तागण धीरेन्द्रसिंह राठौड़, पवन कुमार शर्मा, गजेन्द्र खत्री, संजीव वर्मा, विनोद कुमार दनेवा, महीमन जोशी, काशीराम शर्मा, राजेन्द्र कुमार राजपुरोहित, जगदीश रावत, नरेन्द्र पुनियां, संजय भाटी, शौकत खान, दानाराम शर्मा, मोइनुउलहक निजामी, श्यामलाल सैनी, नरेन्द्र सिंह राठौड़ मोहसीन सांखला, उपस्थित रहे। विभिन्न बैंकों एसबीआई, बीओबी, इण्डसलेण्ड बैंक, यूनियन बैंक, बीओआई, बीआरकेजीबी, इण्डियन बैंक, पीएनबी, कैनरा बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, बीएसएनएल, कृषि विभाग, विद्युत विभाग के प्रतिनिधिगण द्वारा पक्षकारों के प्रकरणों में निस्तारण के प्रभावी प्रयास किये गये। एम.ए.सी.टी. के प्रकरणों में मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ. विरेन्द्र सिंह शेखावत व डॉ. दीपक शर्मा ने विकलांगता प्रमाण पत्र जारी कियेे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्राधिकरण की विभिन्न गतिविधियों, समय-समय पर संचालित अभियानों के संबंध में पक्षकारों को जानकारी दी तथा पक्षकारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया ।

Related Articles

Back to top button